Changes in Agniveer Scheme : अग्निवीर योजना में बड़ा बदलाव, बढ़ाया गया एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, अब इन्हें मिलेगा सीधा फायदा
नई दिल्ली, 21 फरवरी।Changes in Agniveer Scheme : केंद्र सरकार के रक्षा विभाग के अंतरगत आने वाले भर्ती प्रक्रिया विभाग ने अग्निवीर योजना के तहत होने वाले भर्ती के लिए एक बदलाव किया हैं। यह इस साल किया गया दूसरा बदलाव हैं। इससे पहले लिखित परीक्षा पहले और फिजिकल टेस्ट बाद में लिए जाने का फैसला किया था तो वही एक नए नियम के जुड़ने से युवाओं के लिए अग्निवीर बनना और भी आसान हो जाएगा।
दरअसल सेना ने अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को बढ़ा दिया है। प्री स्किल्ड युवा भी अग्निपथ भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे। ITI- पॉलिटेक्निक पास आउट टेक्निकल ब्रांच में आवेदन कर सकेंगे। इससे प्री स्किल्ड युवाओं को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा। इतना ही नहीं इससे ट्रेनिंग टाइम भी कम होगा। इस बड़े बदलाव के बाद अब और अधिक युवा उम्मीदवारों को योजना में शामिल होने का मौका मिलेगा।