Blast In College : कॉलेज लैब में एक्सपेरिमेंट के दौरान मरकरी डालते ही हुआ धमाका, टीचर-छात्राएं गंभीर
नई दिल्ली, 10 फरवरी।Blast In College : दिल्ली के दयाल सिंह कॉलेज में एक टीचर और दो छात्राएं लैब एक्सपैरिमेंट के दौरान एक छोटे से विस्फोट में घायल हो गए। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है।हादसे में गेस्ट टीचर डॉ निशा अग्रवाल और दो छात्राएं घायल हुए हैं। अग्रवाल को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
छात्रों ने बताया कि टीचर फर्स्ट ईयर के बीएससी (फिजिकल साइंस) क्लास में ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री में डिस्टिलेशन मेथड बता रही थीं। इस एक्सपेरिमेंट के दौरान, फ्लास्क का तापमान बढ़ गया जब टीचर ने कैमिकल में मरकरी डाला तो विस्फोट हो गया।
डॉ. अग्रवाल को गंभीर चोटें आईं, जिसमें उनके चेहरे का हल्का जलना भी शामिल है। छात्राओं को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया (Blast In College) है। मामले की जांच की जा रही है।गौरतलब है कि स्कूल या कॉलेजों में किसी एक्सपेरिमेंट के दौरान इस तरह के हादसे हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें परफॉर्म करते हुए सचेत रहने की जरूरत होती है।