पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जगमगाया दुलेश साहू का घर…

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जगमगाया दुलेश साहू का घर…

रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत दुर्ग जिले के गोल्डन चौक धनोरा निवासी श्री दुलेश कुमार साहू के जीवन में उजाला ला दिया है। श्री साहू योजना का लाभ उठाकर अपने घर की छत पर 20×20 फीट जगह में 3 किलोवाट का सोलर पैनल स्थापित किया है। इसके लिए उन्हें बैंक ऑफ बड़ौदा से ऋण मिला, जिस पर केन्द्र से 78,000 रूपए एवं 30 हजार रूपए राज्य सरकार से अनुदान राशि भी प्राप्त हुई।

सोलर पैनल लगाने के बाद श्री साहू का मासिक बिजली बिल जो पहले 2000-3000 रूपए तक आता था, अब घटकर मात्र 100-200 रूपए रह गया है। तीन महीनों में उनके सोलर पैनल से 1140 यूनिट बिजली उत्पन्न हुई और लगभग 481 यूनिट बिजली विभाग को लौटाई गई। श्री साहू ने बताया कि वेंडर ने एक सप्ताह के भीतर पूरा सिस्टम स्थापित कर दिया। बैंक से वित्तीय सहायता और बिजली विभाग की सभी औपचारिकताएँ भी वेंडर द्वारा पूरी कराई गईं।

उन्होंने कहा कि इस योजना से उन्हें बड़ी राहत मिली है और अब वे बची हुई राशि को अन्य कार्यों में निवेश कर पा रहे हैं। उन्होंने अपने रिश्तेदारों व आस-पड़ोस के लोगों को भी इस योजना के लाभ के बारे में बताया। श्री साहू ने कहा कि “मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करता हूँ। इस योजना ने मेरे घर को रोशन किया है और मैं चाहता हूँ कि हर घर में सौर ऊर्जा का उपयोग हो।”

About News Desk