अन्य ख़बरें

एक ही कार में सवार होकर राजभवन पहुंचे फडणवीस-शिंदे-पवार, पेश किया सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया है। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बन गये हैं। उन्होंने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे व NCP के मुखिया अजित पवार के साथ जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। मौके पर पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी भी मौजूद रहे।

भाजपा विधायक दल की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लगने के बाद वो एकनाथ शिंदे के आवास वर्षा गए। वहां मंत्रियों के नाम पर चर्चा हुई। इसके बाद तीनों नेता एक ही कार में बैठकर राजभवन पहुंचे। सीएम बनते ही देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में हमारी एकतरफा जीत हुई है। इसमें समर्थन देने के लिए उन्होंने एकनाथ शिंदे और अजित पवार को भी शुक्रिया कहा।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सीएम, डिप्टी सीएम पद सिर्फ टेक्निकल हैं। हम तीनों नेता मिलकर ही फैसला लेते हैं। मैंने कल एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर सरकार में शामिल होने की विनती की है। शिवसेना नेताओं की भी यही इच्छा है। उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल को पत्र देकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने का न्यौता दिया है। 5 दिसंबर को 5.30 बजे शपथ ग्रहण होगा।

इस मामले पर अब एकनाथ शिंदे ने बयान देते हुए कहा है कि ढाई साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने मेरे नाम की सिफारिश की थी। आज मैंने उन्हें समर्थन दिया है। एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि हम राज्य में सरकार चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। पार्टी से संबंधित गतिविधियों को चंद्रशेखर बावनकुले और एनसीपी के सुनील तटकरे संभालेंगे।

चुनावी हलफनामों में देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि उनकी कुल नेटवर्थ 13.27 करोड़ रुपये है। साथ ही उनके ऊपर 62 लाख रुपये का देनदारी भी है। साल 2023-24 के दौरान देंवेद्र फडणवीस की आय 79.3 लाख रुपये थी, वहीं इससे पहले 92.48 लाख रुपये थी। देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता के बैंक खाते में 5 लाख रुपये से ज्यादा रकम डिपॉजिट है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button