हेलमेट नियम की उड़ रही धज्जियां: पेट्रोल पंप पर बेधड़क मिल रहा पेट्रोल

हेलमेट नियम की उड़ रही धज्जियां: पेट्रोल पंप पर बेधड़क मिल रहा पेट्रोल

रायपुर

पेट्रोल पंप संचालकों ने रायपुर जिले में आज यानी 1 सितंबर से हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान शुरू करने का फैसला लिया था. लेकिन यह अभियान जमीनीस्तर पर बेअसर नजर आ रहा है. बिना हेलमेट के पंप पहुंचने वालों को दोपहिया वाहन चालकों को बिना परेशानी के पेट्रोल मिल रहा है.

बता दें कि पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने बढ़ते सड़क हादसों में कमी लाने के लिए स्वंय फैसला किया था कि 1 सितंबर से ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान जिले में सख्ती से लागू किया जाएगा. सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल भरवाने के लिए हेलमेट के साथ पहनना अनिवार्य होगा. इस संबंध में पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को ज्ञापन सौंपकर जानकारी भी दी गई थी. वहीं प्रशासन की ओर से भी अभियान को पूरा सपोर्ट मिला है.

About News Desk