मध्यप्रदेशराज्य

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में विकसित होता विधानसभा 1, वार्ड क्र. 4 में लगभग 3 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने वार्ड 4 में 11 विकास कार्यों का किया लोकार्पण भूमिपूजन
विकास की गंगा निरंतर बहती रहेगी, सभी वार्डो में जारी विकास कार्य तय समय सीमा में पूर्ण होंगे – आकाश विजयवर्गीय

इंदौर। दिनांक 4 जनवरी शनिवार को माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में पूर्व विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 4 में लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत के 11 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के सभी वार्डों में समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और विकास कार्यों को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है और जल्द ही आम जनता को जो मूलभूत सुविधाएं लंबे समय से नहीं मिल रही थी वो अब मिलने लगेगी।

सभी विकास कार्य जल्द होंगे पूर्ण

इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी और मुख्यमंत्री श्री मोहनजी यादव के सहयोग से क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। श्री कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बनने के तुरंत बाद हमने क्षेत्र का दौरा कर समस्याओं की जानकारी ली और विकास कार्यों की लिस्ट बनाई। क्षेत्र में जो बड़े प्रोजेक्ट हैं उनकी लिस्ट अलग से बनाई गई है। पार्षदों के जो कार्य लंबे समय से पेंडिग थे उनकी लिस्ट भी बनाई गई और इस तरह से क्षेत्र के समग्र विकास की योजना तैयार की गई है। सभी विकास कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो और क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिल सके इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सके इसके लिए क्षेत्र की गरीब बस्तियों में लगातार जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी आमजन की पार्टी है, भाजपा सरकार जनता की सरकार है, हमारे नेता जनसेवक है और हमारे कार्यकर्ता सदैव जनसेवा में लगे रहते हैं तो हमारी कोशिश यही है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे और सभी के जीवन में सुख, समृद्धि शांति आए।

आज इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 4 में 3 करोड़ रुपये की लागत के 11 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, पार्षद बरखा नितिन मालू, समस्त भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्र के जिम्मेदार नागरिकों को साथ में लेकर हम कर रहे हैं और सभी 11 विकास कार्य समय सीमा में पूर्ण हो इसका हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है।

जारी रहेगा विकास कार्यों का सिलसिला

इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि कहा कि लंबे समय से लंबित विकास कार्य अब गति पकड़ रहे हैं और जनहित के कार्यों में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। समूचे विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर विकास कार्यों की जहां पर जरूरत है उन स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है और लगातार विकास कार्यों को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है। जनता ने भरोसा कर इस क्षेत्र की जिम्मा हमको सौंपा है और हम जनता की उनकी उम्मीद से ज्यादा कार्य करने का प्रयास करेंगे। हमारे जननेता और कार्यकर्ता जनसुविधाओं के लिए लगातार जनता के संपंर्क में रहते हैं इसलिए हम क्षेत्र की समस्याओं से हमेशा अवगत रहते हैं और इनके समाधान के लिए गंभीरता से प्रयास करते रहते हैं, क्योंकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक की जनता हमारे लिए मतदाता नहीं परिवार है और परिवार के सुख-दुख में हम हमेशा सहभागी होते हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जनता ने हमें विकास के लिए चुना है और विकास के लिए हम हमेशा तैयार रहते हैं। विकास की कसौटी पर हम हमेशा खरे उतरे हैं और आगे भी विकास का यह क्रम जारी रहेगा। इंदौर शहर स्वच्छता में नंबर वन है अब हमें इसको नंबर वन सोलर सिटी भी बनाना है।

जनता को मिलेगा जनसुविधाओं का लाभ

विकास कार्यों के क्रम में प्रेम नगर बस्ती में 25,62,263 रुपये की लागत से निर्मित संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण, प्रेम नगर बस्ती में 14,63,284 रुपये की लागत से बनने वाली पुलिया का भूमिपूजन, द्वारकाधीश कॉलोनी के विभिन्न गलियों में 64,25,626 रुपये की लागत से सीमेंटीकरण एवं नर्मदा लाइन का भूमिपूजन, कृष्णबाग कॉलोनी की विभिन्न गलियों में 31,41,426 रुपये की लागत से सीमेंटीकरण का भूमिपूजन, कृष्णबाग मेन रोड गली गली नंबर 3 में 14,26,725 रुपये की लागत से सीमेंटीकरण का भूमिपूजन, अखंड नगर ए व बी सेक्टर में ड्रैनेज में 33,75,662 रुपये की लागत से ड्रेनेज लाइन कार्य का भूमिपूजन, आराधना नगर में 34,05,882 रुपये की लागत से ड्रेनेज लाइन कार्य का भूमिपूजन, सुखदेव नगर,हजूरगंज में 35,69,336 रुपये की लागत से नर्मदा लाइन डालने के कार्य का भूमिपूजन, 36,72,258 रुपये की लागत से निर्मित रतनबाग बगीचे का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही दौरे के दौरान व्यंकटेश नगर में उद्यान में रहवासियों से सौजन्य भेट कर चर्चा की गई और श्रीकृष्ण नगर में रहवासियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा कर भोज का आयोजन किया।

रहवासियों में दिखा खुशी और उत्साह का माहौल

इससे पहले वार्ड क्रमांक 4 में पहुंचने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय का भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और क्षेत्र की जनता ने भव्य स्वागत किया। क्षेत्र के लोगों के द्वारा कई जगहों पर उनका ढोल-ताशों, आतिशबाजी और हार-फूलों के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए क्षेत्रवासियों ने कहा कि क्षेत्रवासी लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं से वंचित थे और क्षेत्र के विकास का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब उन्हे पूर्ण विश्वास है कि क्षेत्र के हालत जो पहले बदतर थे अब बेहतर हो जाएंगे। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पार्षद बरखा नितिन मालू, भाजपा नगर उपाध्यक्ष अशोक चौहान (चांदु नेता), मंडल अध्यक्ष गगन यादव एवं भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में रहवासी और नगर निगम के अधिकारियों की टीम मौजूद थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button