देवास के कालका माता मंदिर में तोड़फोड़, हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश
देवास। देवास के विकास नगर चौराहे पर स्थित प्राचीन कालका माता मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने की घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। इस घटना में माता की प्रतिमा भी खंडित हो गई, जिससे हिंदू संगठनों और श्रद्धालुओं की भावनाओं को गहरी चोट पहुँची है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुँचे और पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए औद्योगिक थाना पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि विकास नगर स्थित धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की गई है। एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है और अपराधियों की पहचान के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
घटना से आहत हिंदू संगठनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
टीआई शशिकांत चौरसिया ने कहा कि दोषियों को जल्द पकड़ने और कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया है। घटना की जांच जारी है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे।