अग्नि दुर्घटना और अन्य आपदाओं से त्वरित रूप से निपटने के लिए नये फायर स्टेशन बनाये जाएंगे
फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ दल के सदस्यों को अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों/उपायों से करेंगे युक्त
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नये फायर फाईटिंग वाहन भी खरीदे जाएंगे
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने ली आपदा प्रबंधन संबंधी बैठक
इंदौर। इंदौर में अग्नि दुर्घटना और अन्य आपदाओं से त्वरित रूप से निपटने के लिए नये फायर स्टेशन बनाये जाएंगे। साथ ही फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के दल के सदस्यों को अत्याधुनिक सुरक्षा उपायों से युक्त किया जाएगा। आवश्यकता के अनुसार अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नये फायर फाईटिंग वाहन और अत्याधुनिक उपकरण क्रय किये जाएंगे।
यह जानकारी आज यहां कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा आपदा प्रबंधन के संबंध में ली गई बैठक में दी गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह, अपर कलेक्टर श्री गौरव बेनल, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार, एसपी फायर ब्रिगेड श्री एस.के. कनकने सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि इंदौर में अग्नि दुर्घटना और अन्य आपदाएं आने पर त्वरित रिस्पॉस किया जाए। तुरंत ही मौके पर पहुंचकर अग्नि शमन और बचाव के कार्य प्रारंभ किये जाए। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के दल को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। संसाधन और सुविधाओं में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि बचाव और राहत के लिए हर जरूरी सामग्री और उपकरण, वाहन क्रय किये जाए। उन्होंने 30 मीटर क्षमता की हाईड्रोलिक लेडर युक्त वाहन खरीदने के निर्देश दिए। उन्होंने सघन क्षेत्र में अग्नि शमन के लिए छोटे-छोटे वाहन खरीदने हेतु भी निर्देशित किया।
बताया गया कि इंदौर में शीघ्र ही स्कीम नम्बर 78, देवगुराड़िया, राऊ, धार रोड़ और आईएसबीटी कुमेड़ी में नये फायर स्टेशन शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने जमीन चिन्हित कर शीघ्र आवंटित करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि फायरमैन को नयी किट भी उपलब्ध कराई जायेगी। मल्टीपरपज वाहन खरीदे जाएंगे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था भी की जाएगी।